रायपुर मुकेश शर्मा
वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ममता मेनारिया की अध्यक्षता में शनिवार को रायपुर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। लोक अदालत में पिछले कई सालों से लंबित चल रहे फौजदारी, सिविल, चेक अनादरण, घरेलू हिंसा एवं भरण पोषण, रेवेन्यू तथा प्री लिटिगेशन के कुल 688
मामले आपसी समझाइश से निपटाए गए।
इस दौरान उपखंड अधिकारी सुंदरलाल बंबोरा, अधिवक्ता व न्यायिक कर्मचारियों सहित पक्षकार मौजूद थे।